नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी 27 और 28 जुलाई 2015 को कर्नाटक का दौरा करेंगे। राष्ट्रपति 27 जुलाई 2015 को मैसूर विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे। उसी दिन, श्री मुखर्जी बंगलौर में कर्नाटक वाणिज्य और उद्योग परिसंघ के शताब्दी समारोह का उद्घाटन भी करेंगे।
28 जुलाई 2015 को राष्ट्रपति कलाबुरागी जिलें में कर्नाटक के केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। तत्पश्चात श्री मुखर्जी विशेष समारोह में भाग लेने के लिए बंगलौर स्थित एनआइएमएचएएनएस (निमहांस) परिसर का दौरा करेंगे। इस समारोह में निमहांस, राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में, राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। दिल्ली लौटने से पहले राष्ट्रपति इस अवसर पर एक मैग्नेटो एंसेफेलोग्राफी सुविधा वालें कक्ष और निमहांस संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे।