नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज सातवें लोक उद्यम दिवस को संबोधित किया और सार्वजनिक उपक्रमों
की स्थायी समिति (स्कोप) एवं सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) द्वारा संयुक्त रूप से यहां आयोजित एक समारोह में स्कोप उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को भी संबोधित किया। उन्होंने वर्ष 2010 में शुरुआत के बाद से ही हर साल इस समारोह के भव्य आयोजन के लिए सार्वजनिक उपक्रमों की स्थायी समिति (स्कोप) और सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) का धन्यवाद किया। उन्होंने केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (सीपीएसई) के अथक प्रयासों और नेतृत्व गुण पैदा करने में इनके योगदान को मान्यता देने के लिए भी डीपीई और स्कोप की सराहना की। यह भी अत्यन्त संतुष्टि की बात है कि सीपीएसई में महिलाओं की भूमिका को स्वीकार करने के साथ-साथ सीपीएसई में उत्कृष्ट महिला प्रबंधक के लिए एक विशेष प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।