नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुजर्खी ने मिन्स्क में बेलारूस वाणिज्य एवं उद्योग मंडल और फिक्की-सीआईआई द्वारा आयोजित बेलारूस-भारत बिजनेस फोरम को संबोधित किया। इस अवसर पर उपस्थित भारत एवं बेलारूस के जाने-माने कारोबारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि व्यापार, निवेश और आर्थिक सहयोग समकालीन भारत-बेलारूस संबंधों का अहम हिस्सा है। चूंकि हम अपने द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ करने पर जोर देते रहे हैं, इसलिए हमारे कारोबारी समुदाय ही इन संबंधों में नई जान फूंक सकते हैं।
राष्ट्रपति ने भारत एवं बेलारूस की कम्पनियों से व्यापार मेलों और दोनों देशों की राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय प्रदर्शनियों में अपनी भागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कम्पनियों को दोनों ही सरकारों की अंतर्राष्ट्रीय निविदाओं में सक्रियता के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने पर विचार करना चाहिए।