18 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी अपने कार्यकाल के चार वर्ष 25 जुलाई, 2016 को पूरे करेंगे

President of India to Deliver First Bhairon Singh Shekhawat Memorial Lecture in today
देश-विदेश

नई दिल्लीः इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 जुलाई, 2016 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में राष्ट्रपति भवन के संग्रहालय के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे। इस संग्रहालय के दूसरे चरण के उद्घाटन के साथ ही राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, जिसमें अस्तबल संग्रहालय (चरण- प्रथम), गैरेज संग्रहालय (चरण- द्वितीय) और क्लॉक टॉवर शामिल हैं, जिसमें आगंतुकों का स्वागत केन्द्र, कैफेटेरिया और यादगार वस्तुओं की दुकान भी अवस्थित होंगी।

दूसरे चरण के संग्रहालय को विरासत भवन के स्थल पर विकसित किया जा रहा है, जहां पहले राष्ट्रपति भवन के वाहनों का गैरेज होता था। संग्रहालय के प्रथम चरण का विकास राष्ट्रपति भवन के पूर्ववर्ती अस्तबल में किया गया था, जहां घोड़ों के साथ-साथ औपचारिक कोच भी रहते थे। संग्रहालय के प्रथम चरण का शुभारंभ 25 जुलाई, 2014 को हुआ था। क्लॉक टॉवर का उद्घाटन 25 जुलाई, 2015 को हुआ था।

चरण- दो का संग्रहालय 10,000 वर्ग मीटर से भी ज्यादा क्षेत्र में फैला हुआ होगा। यह संग्रहालय विशेषकर उच्च प्रौद्योगिकी को दर्शाने वाला संग्रहालय होगा। यह संग्रहालय राष्ट्रपति भवन के नियोजन एवं निर्माण की गाथा, वर्ष 1947 तक इस भवन को अपने कब्जे में रखने वाले ब्रिटिश वायसराय, देश में तेजी से फैलते स्वतंत्रता संग्राम के प्रति उनकी प्रतिक्रिया, सत्ता के हस्तांतरण, गणराज्य के गठन, वर्ष 1950 से लेकर अब तक भारत के 13 राष्ट्रपति के जीवन एवं कामकाज, राष्ट्रपति भवन में रहन-सहन, परिसर के सौंदर्य एवं माहौल, यहां आने वाले लोगों के कामकाज एवं महत्वपूर्ण आगंतुकों इत्यादि को दर्शाएगा। इस संग्रहालय में एक आर्ट गैलरी भी होगी, ताकि अस्थायी प्रदर्शानियों का आयोजन किया जा सके। पहली प्रदर्शनी में श्रीमती प्रतीक्षा अपूर्व की पेंटिग्स के संग्रह को दर्शाया जाएगा, जिसका शुभारंभ 25 जुलाई, 2016 से होगा।

राष्ट्रपति भवन के सभी पहलुओं के व्यापक दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए ललित कला अकादमी द्वारा राष्ट्रपति भवन में प्रकाशित पेंटिग्स के तीन पोर्टफोलियो और प्रकाशन प्रभाग द्वारा राष्ट्रपति भवन पर प्रकाशित पांच नई पुस्तकों का विमोचन 25 जुलाई, 2016 को उद्घाटन समारोह के दौरान किया जाएगा।

राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर एक माइक्रो-साइट को राष्ट्रपति लांच करेंगे, जिसमें एक पर्यटन गंतव्य के रूप में राष्ट्रपति भवन और इसके तीन नए पर्यटन सर्किटों जैसे कि राष्ट्रपति भवन की मुख्य इमारत, संग्रहालयों एवं बगीचों से जुड़ी सूचनाएं उपलब्ध होंगी। वह इस अवसर पर आम जनता के लिए राष्ट्रपति भवन के संग्रहालय को खोले जाने के एक चिह्न के रूप में एक हॉप ऑन-हॉप ऑफ पर्यटक बस को भी रवाना करेंगे।

राष्ट्रपति के कार्यकाल के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रेसिडेंट एस्टेट में राष्ट्रपति द्वारा नई आवासीय इकाइयों के एक समूह की आधारशिला रखा जाना भी शामिल है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More