देहरादून: विगत दिवस पंतनगर विश्वविद्यालय में हुए दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी मुख्य अतिथि थे। देश के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी एक सरल हृदय व्यक्ति भी है। इसका परिचय तब मिलता है, जब उन्हें मालूम चला कि पंतनगर विश्वविद्यालय की प्रबन्ध परिषद की सदस्य प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शिल्पी अरोड़ा है और कार्यक्रम में मौजूद है,
तो उन्होंने प्रसन्नत व्यक्त की। शिल्पी अरोड़ा ने राष्ट्रपति से मिलने की इच्छा व्यक्त की, इस पर राष्ट्रपति ने पूछा कि तुम हमारी मुन्नी (शर्मिष्ठा मुखर्जी) की दोस्त हो ना। राष्ट्रपति ने सहृदय और सरलता के साथ बड़ी ही आत्मीयता दिखायी और शिल्पी अरोड़ा के साथ फोटो खिंचावाई। राष्ट्रपति ने प्रदेश के राज्यपाल कृष्णकांत पाॅल को भी फोटो फ्रेम में आने को कहा ‘‘किशन तुम भी आ जाओं ये हमारी मुन्नी की दोस्त है’’ शिल्पी अरोड़ा ने राष्ट्रपति का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि वह उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक है और उन्होंने उनकी कई किताबे पढ़ी है। ज्ञातव्य है कि दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ी शर्मिष्ठा मुखर्जी कांग्रेस पार्टी में काफी सक्रिय है और शिल्पी अरोड़ा की सहयोगी और मित्र है। उन्होंने दिल्ली में ग्रेटर कैलाश विधान सभा से चुनाव लड़ा था। जिसमें शिल्पी अरोड़ा ने भी सक्रियता से प्रचार में भाग लिया था।