नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने टोंगा साम्राज्य के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर टोंगा साम्राज्य के नरेश और जनता को बधाई दी है।
टोंगा साम्राज्य के नरेश महामहिम तूपोऊ VI को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “ मुझे भारत सरकार, भारत की जनता और अपनी ओर से टोंगा साम्राज्य के महामहिम नरेश, सरकार तथा जनता को राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए अंत्यत प्रसन्नता हो रही है।
हमारे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत हो रहे हैं। भारत प्रशांत द्विप सहयोग मंच (एफआईटीआईसी) के साथ एफआईपीआईसी-1 शिखर बैठक, सूवा नवम्बर, 2014 में प्रशांत द्विप के देशों के साथ भारत के संवाद से प्रशांत द्विप के देशों की समस्याओं को समझने और उनका निराकरण करने का अवसर मिला। भारत का प्रयास सूचना प्रौद्योगिकी में उत्कृष्टता केंद्र बनाना और 200 घरों का सौर बिजलीकरण करना आईटी, टेलीमेडीसिन, टेलीशिक्षा तथा नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में संबंधों को विविध रूप देने की दिशा में पहला कदम है। मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में दोनों देशों की जनता के लिए भारत और टोंगा साम्राज्य के संबंध और मजबूत होंगे।
महामहिम, इस अवसर पर मैं आपके स्वास्थ्य और खुशहाली तथा टोंगा साम्राज्य की मैत्रीपूर्ण जनता की प्रगति और समृद्धि की कामना करता हूं। ”