नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने मध्य इटली में भूकंप में मारे गए लोगों और संपत्ति को हुए नुकसान के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए इतालवी गणराज्य के महामहिम श्री सर्जियो मैट्टरेल्ला को लिखे पत्र में राष्ट्रपति ने कहा, ‘मध्य इटली में आए भूकंप के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ।’
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘मैं भारत के लोगों की ओर से उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिनके परिवार के सदस्य इस भूकंप की चपेट में आए है और जिनके घर तथा संपत्ति नष्ट हो गई है। हम घायलों के जल्द ठीक होने की दुआ करते हैं तथा साथ ही आपकी सरकार और स्थानीय संस्थाओं द्वारा किए जा रहे राहत और बचाव कार्य की सफलता के लिए प्रार्थना करते हैं।