नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में लगभग 1 हजार व्यक्तियों के साथ व्यापक योग कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने लोगों से योग अभ्यास को जीवन का आधारभूत भाग बनाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि योग उन्हें मानसिक और शारीरिक शक्ति प्रदान करेगा और वे स्वस्थ जीवन यापन कर सकेंगे। इससे मस्तिष्क और शरीर के बीच पूर्ण सामंजस्य भी स्थापित होगा और योग के अभ्यास से मानसिक और शारीरिक सुख में वृद्धि होगी।
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने इस अवसर पर स्मरित भी किया कि 11 दिसंबर,2014 को संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा ने 177 देशों द्वारा हर वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने संबधी सह-प्रायोजित प्रस्ताव को आम सहमति से अनुमति प्रदान की थी।