देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की धर्मपत्नी श्रीमती शुभ्रा मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत की आत्मा की शांति की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीमती मुखर्जी मधुर स्वभावी होने के साथ ही साहित्य व कला संस्कृति में भी उनका योगदान था। श्रीमती मुखर्जी के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए सीएम ने राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी सहित शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।