नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में वर्ष 2015 के लिए राष्ट्रपति स्काउट/गाइड/रोवर/रेंजर और वयस्क नेता पुरस्कार/प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि स्काउट और गाइड का आंदोलन अनुभव के द्वारा युवाओं के लिए मैत्री, कड़ी मेहनत, सद्भाव और मानवता के मूल्यों को सीखने का एक अनूठा मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी है कि भारत स्काउट और गाइड का अंतरराष्ट्रीय स्काउटिंग और गाइडिंग में एक प्रमुख स्थान बरकरार है। स्काउट और गाइड और वयस्क नेताओं ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं और ये संगठन पूरे देश के लिए नाम और प्रसिद्धि अर्जित कर रहे हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि यह बहुत संतोष की बात है कि भारत स्काउट और गाइड पिछले अनेक वर्षों से विविध गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। प्राकृतिक आपदाओं, बीमारियों से लड़ने में इनके योगदान, कौशल विकास के लिए समुदाय कार्यशालाओं, सहस्राब्दि विकास लक्ष्यों और अंतर्राष्ट्रीय बैठकों में इनकी भागीदारी महत्वपूर्ण रही है।
उन्होंने कहा कि हमें सामूहिक रूप से, बहुलवाद, अनुकंपा, सह-अस्तित्व और धर्मनिरपेक्षता के बुनियादी मूल्यों को संरक्षित करना है, जिन्होंने वर्षों से समाज के ताने-बाने की रक्षा की है।