नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने 26 जून, 2015 को कुवैत में मस्जिद पर हुए बर्बर आतंकवादी हमले पर गहरी चिंता व्यक्त की। कुवैत के अमीर महामहिम शेख-सबाह अल-अहमद अल-जबेर अल-सबाह को भेजे संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि कल कुवैत में मस्जिद पर हुए बर्बर आतंकवादी हमले में अनेक निर्दोष लोगों के मारे जाने और अनेक उपासकों के घायल होने की जानकारी मिलने पर उन्हें धक्का लगा और बहुत दुःख पहुंचा है। कृपया मेरी हार्दिक संवदेनाएं और सरकार तथा भारत के लोगों की गहरी सहानुभूति स्वीकार करें। हमारी हार्दिक संवेदनाएं आतंकवादी हमले के शिकार हुए व्यक्तियों के परिवारों के साथ है। हम इस घटना में घायल हुए लोगों के जल्दी स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।
भारत सभी आतंकी कार्रवाइयों और अर्थहीन हिंसा की जोरदार भर्त्सना करता है। हमारा विश्वास है कि मानवता का विकास एकता, शांति, भाईचारे और अहिंसा में निहित हैं। हम संकट की इस घड़ी में कुवैत की जनता के साथ खड़े हैं और आतंकवाद के विरुद्ध वैश्विक प्रयासों के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। हम कुवैत में शांति के साथ-साथ वहां की जनता की प्रगति और समृद्धि की कामना करते हैं।