14.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राष्ट्रपति ने चित्रकारी प्रदर्शनी का अवलोकन किया

देश-विदेश

नई दिल्ली: राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज राष्‍ट्रपति भवन में एक चित्रकारी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्‍होंने चित्रकारों को बधाई दी। उल्‍लेखनीय है कि ये चित्रकार 10 से 17 नवम्‍बर, 2019 तक राष्‍ट्रपति भवन में रुके थे। इस दौरान राष्‍ट्रपति भवन में ही सभी चित्रकारों ने चित्र बनाये थे।

इन चित्रकारों में कई प्रतिष्ठित और अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रसिद्ध चित्रकार थे, जिनमें कृष्‍ण खन्‍ना, गणेश हलोई, अंजलि इला मेनन, लालू प्रसाद शॉ, सनत कर, अर्पिता सिंह,  परमजीत सिंह, सुहास भालुकर, चन्‍द्रा भट्टाचार्यजी, अनवर खान, संजय भट्टाचार्य और चिन्‍मय रॉय सहित सिद्धार्थ शिंगड़े, परमिता परवीन बोरा और विम्‍मी इंद्रा शामिल थीं।

राष्‍ट्रपति भवन में अपने प्रवास के दौरान इन कलाकारों ने कैनवास पर अपने विचारों को रंग दिया और लगभग 65 स्‍कूली छात्रों को चित्र बनाने के गुर सिखाये। बच्‍चों की कलाकृतियों को भी प्रदर्शनी में रखा गया है।

राष्‍ट्रपति भवन संग्रहालय में आने वाले लोग 19 से 24 नवम्‍बर, 2019 तक सुबह नौ बजे से शाम के चार बजे के बीच इन कलाकृतियों की प्रदर्शनियों को देख सकते हैं। प्रवेश राष्‍ट्रपति भवन के गेट नंबर 30 से होगा, जो मदर टेरेसा क्रिसेंट पर स्थित है। अधिक जानकारी के लिए अतिथि प्रबंधन कक्ष से फोन नं. 011-23015321 (एक्‍सटेशन 4751) और 011-23017820 पर संपर्क किया जा सकता है।

इस आवासीय कार्यक्रम का उद्देश्‍य कलाकारों को राष्‍ट्रपति भवन में ठहरने और वहां के जीवन का हिस्‍सा बनने का अवसर देना है। इसके तहत कलाकारों को रचनात्‍मक प्रेरणा का माहौल प्रदान किया जाता है। इसका एक उद्देश्‍य यह भी है कि प्रसिद्ध और स्‍थापित कलाकारों को सम्‍मानित किया जाये तथा देश के विभिन्‍न भागों के युवा और उदीयमान प्रतिभाओं को प्रोत्‍साहन मिले।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More