नई दिल्लीः राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों विशेष रूप से भारत और विदेशों में रह रहे सभी मुस्लिम भाईयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।
ईद-उल-फितर का त्योहार ‘रमजान’ के एक महीने के प्रार्थना, आशीर्वाद और क्षमा की पवित्रता के बाद आता है। हमें इस अवसर पर मानवता की सेवा के लिए खुद को पुनः समर्पित तथा गरीब और जरूरतमंद लोगों के साथ खुशी बांटना चाहिए। ईद समारोह हमें आपसी सद्भावना हेतु देश की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ और हम में से हर एक को प्रेम और भाईचारे के मार्ग का अनुसरण करने के लिए प्रेरित करता है।