राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने दशहरा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ”भारत और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को दशहरे के शुभ अवसर पर मैं हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूँ।
दशहरा का त्यौहार, जिसे विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। भारत के पूर्वी और दक्षिणी राज्य दशहरा को दुष्ट राक्षस महिषासुर पर देवी दुर्गा की जीत के रूप में मनाते हैं जबकि उत्तरी और पश्चिमी राज्य इस त्योहार को भगवान राम की रावण पर जीत के रूप में मनाते हैं।
यह त्यौहार हमें ‘बुराई’ के प्रतीक अहंकार और नकारात्मकता से छुटकारा पाकर, सभी के लिए प्रेम और एकता की भावनाओं को अपनाना सिखाता है जो ‘अच्छाई’ का प्रतीक है। भगवान राम के मूल्य हमें जीवन की कठोरतम परीक्षाओं और प्रतिकूलताओं के बावजूद धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।
आइए, इस दिन हम देश की समृद्धि और सभी की भलाई विशेषकर वंचितों के लिए, मिलकर काम करने का संकल्प लें।”