नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने घाना राष्ट्रपति की मां मैडम हाजिया आबिदा नाबा के निधन पर शोक
व्यक्त किया है।
घाना गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम श्री जॉन द्रमानी महामा को भेजे शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि “मुझे यह जानकर अपार दुख हो रहा कि आपकी प्यारी माँ मैडम हाजिया आबिदा नाबा का निधन हो गया है। मैं आपको और आपके परिवार को अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। भगवान आपको इस अपूरणीय व्यक्तिगत क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
उन्होंने इस गरिमा के साथ दुनिया को अलविदा कहा कि उनका बेटा देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति की शोभा बढ़ा रहा है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे!
आपके देश की राजकीय यात्रा के दौरान जो आतिथ्य और सत्कार आपने हमें प्रदान किया, उसके लिए मैं इस अवसर भी आपका फिर से धन्यवाद करना चाहता हूं।