नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस (1 अक्टूबर,2015) की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में लोगों से वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने और वरिष्ठ नागरिकों को स्वस्थ, सम्मानित और उपयोगी जीवन सुनिश्चित करने के लिए कहा है। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि “मुझे ये जानकर बहुत प्रसन्नता हुई है कि हेल्पेज इंडिया 01 अक्टूबर, 2015 को “अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस” के रूप में मना रहा है। उन्नत स्वास्थ्य देखभाल और मृत्य दर में कमी के कारण हमारी जनसंख्या में वरिष्ठ नागरिकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। समाज को वरिष्ठ नागरिकों विशेष तौर पर आर्थिक और सामाजिक रूप से सुविधाहीन वरिष्ठ नागरिकों का ध्यान रखना चाहिए। यह हमारी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम न सिर्फ उनकी सुरक्षा करे और उनका ध्यान रखे बल्कि उनके बहुमूल्य मार्गदर्शन और योगदान को भी संजो कर रखें। 37 वर्षों की समयावधि में हेल्पेज इंडिया ने सुविधाहीन और जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को बहुमूल्य सेवा समर्पित की है।
अंर्तराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस की पूर्व संध्या पर आइए हम वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएं और उन्हें एक स्वस्थ, सम्मानित और उपयोगी जीवन सुनिश्चित करें।“