नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने ग्रेनेडा के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर ग्रेनेडा की सरकार और वहां की जनता को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
ग्रेनेडा के गवर्नर जनरल महामहिम डॉ. सिसेल ला ग्रेनेड को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “भारत सरकार, यहां की जनता और अपनी ओर से मैं आपके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आपको और ग्रेनेडा की जनता को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।
यह बड़े संतोष की बात है कि साझा हितों के व्यापक क्षेत्रों में हाल के वर्षों में भारत और ग्रेनेडा के दरम्यान संबंध बहुत मजबूत हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर साझे हित के मुद्दों पर हमारा सहयोग, हमारी भागीदारी में एक महत्वपूर्ण घटक है और हम इस क्षेत्र में आपके साथ कार्य को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि आने वाले वर्षों में हमारे द्विपक्षीय संबंधों में और मजबूती आएगी।
महामहिम आप अपने अच्छे स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें। मैं ग्रेनेडा की जनता की सतत प्रगति और समृद्धि के लिए भी शुभकामनाएं देता हूं।”