नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने मलेशिया के राष्ट्रीय दिवस (31अगस्त, 2015) की पूर्व संध्या पर मलेशिया की सरकार और वहां के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। महामहिम अलमोत्सिमु बिल्लाही मुहिब्बुद्दीन तुआंकु अल्हाज अब्दुल हलीम मुअज्जम शाह इब्ने अलमरहूम सुल्तान बदलीशाह को दिए गए अपने संदेश में श्री मुखर्जी ने कहा, ‘’अपनी सरकार, भारत की जनता और अपनी ओर से मैं आपके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर मलेशिया के लोगों और आपको ढेरों शुभकामनाएं देता हूं।
दोनों देशों के साझे फायदे वालें विभिन्न क्षेत्रों में भारत और मलेशिया के बीच द्विपक्षीय सम्बंध पारम्परिक मैत्री और सहयोग वाले रहे हैं। हमारे सम्बंधों में वास्तविक रूप से सुदृढता आयी है क्योंकि हम जनता के परस्पर फायदे के लिए बहुआयामी सम्बंधों को गहरा और विस्तृत करना चाहते हैं। जहां एक ओर हमने आर्थिक सम्बंधों के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित किए है वहीं दूसरी ओर रक्षा और सुरक्षा, स्वाथ्य और शिक्षा, लोगों में आपसी सम्पर्क के क्षेत्र में काफी कुछ किए जाने की सम्भावना है।
हम आशा करते है क्षेत्रिय सहयोग बढाने के लिए मलेशिया के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंध और भी मजबूत होंगे। ’’
3 comments