नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने सैन मैरिनो गणराज्य के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर वहां की सरकार और नागरिकों को बधाई तथा शुभकामनाएं दी हैं।
सैन मैरिनो के कैप्टन्स रिजेंट श्री मास्सिमो एंड्रिया ऊगोलिनी और राष्ट्रपति श्री जियान निकोला बर्टी को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा ‘सैन मैरिनो के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आपको और सैन मैरिनो के मैत्रीपूर्ण लोगों को भारत सरकार और यहां के लोगों तथा अपनी ओर से बधाई तथा शुभकामनाएं देते हुए मुझे अपार हर्ष हो रहा है।
भारत और सैन मैरिनो के बीच सौहार्द और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। मुझे विश्वास है कि दोनों देशों के लोगों के लाभ के लिए आपसी हित के क्षेत्रों में हमारे द्विपक्षीय संबंध और प्रगाढ़ होंगे।
इस अवसर पर मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और सफलता तथा सैन मैरिनो के मैत्रीपूर्ण लोगों की सतत समृद्धि और प्रगति की कामना करता हूं।’