नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने सर्बिया गणराज्य के राष्ट्रीय दिवस (15 फरवरी, 2016) की पूर्व संध्या पर वहां की सरकार और लोगों को बधाई और
शुभकामनाएं दी हैं।
सर्बिया गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम श्री तोमिस्लाव निकोलिक को भेजे अपने संदेश में श्री मुखर्जी ने कहा है- महामहिम मैं अपनी, भारत के लोगों और यहां की सरकार की ओर से आपको, सर्बिया गणराज्य के मित्रवत लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
भारत और सर्बिया के बीच पुरानी दोस्ती है और दोनों गुटनिरपेक्ष आंदोलन के संस्थापक रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने की मौजूदा संभावनाओं की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।
महामहिम मैं इस मौके पर आपके अच्छे स्वास्थ्य, बेहतरी और सर्बिया के मित्रवत लोगों की समृद्धि और तरक्की की कामना करता हूं।