देहरादून: औली में शीतकालीन खेल आयोजन के मध्यनजर मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सचिवालय में एक बैठक हुई। जिसमें पर्यटन सचिव श्री दिलीप जावलकर, इण्डियन ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव श्री राजीव मेहता, निदेशक खेल श्री प्रताप शाह आदि उपस्थित थे।
मुख्य सचिव श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के पास औली में शीतकालीन खेल आयोजन हेतु पर्याप्त अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने महासचिव ओलम्पिक एसोसिएशन से अपेक्षा की कि वे अपने स्तर से विभिन्न देशों के खिलाडियों को औली शीतकालीन खेल में प्रतिभाग करने में सहयोग करें।
सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर ने आई.ओ.ए. के महासचिव को बताया कि प्रदेश में सीनियर व जूनियर वर्ग में शीतकालीन खेल आयोजन हेतु पर्याप्त सुविधाएं है। उन्होंने औली में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के शीतकालीन खेल आयोजन में सहयोग की अपेक्षा की।