लखनऊ: प्रेस कौंसिल आफ इण्डिया, नई दिल्ली की सचिव सुश्री पूनम सिब्बल ने 16 नवम्बर, 2016 को आयोजित होने वाले भारतीय प्रेस परिषद के स्वर्णजयन्ती समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा के अवसर पर पत्रकारों/संम्पादकों, समाचार पत्रों के स्वामियों तथा मास कम्युनिकेशन के छात्रों को उद्घाटन समारोह के अवसर पर प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया है।
प्रेस कौंसिल आफ इण्डिया, नई दिल्ली के सचिव द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को भेजे गये परिपत्र में कहा गया है कि 16 नवम्बर को पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 16 नवम्बर को प्रेस कौंसिल आफ इण्डिया अपने स्थापना के 50 वर्ष पूरी कर रही है। इस स्वर्ण जयन्ती के उपलक्ष्य में पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान करने वाले पत्रकारों, छायाकारों, स्वतंत्र पत्रकारों जो पत्रकारिता के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे हैं को राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर पुरस्कृत किया जायेगा।
परिपत्र में यह भी कहा गया है कि इस पुरस्कार हेतु आवेदन हेतु प्रेस कौंसिल आफ इण्डिया की वेबसाइट http://www.presscouncil.nic.in/ पर आवेदन पत्र के सम्बंध में विस्तृत सूचना उपलब्ध है।