लखनऊ: संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रतिवर्ष 26 जून को मादक पदार्थ अवैध उपयोग एवं व्यापार निरोधक अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के रूप मंे मनाया जाता है। इस अवसर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा देश में मादक पदार्थ के अवैध उपयोग एवं व्यापार पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से दिनांक 26 जून, 2015 को विभिन्न कार्यक्रमों, प्रचार माध्यमों, बैनर्स, पोस्टर, पम्पलेट, होर्डिंग, सिनेमाघरों में स्लाइड आदि के माध्यमों से जनता को जागरूक किये जाने का अनुरोध किया गया है।
पाॅच शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूट के भारी मात्रा में आभूषण बरामद
जनपद आगरा/थाना हरिपर्वत
दिनांक 09-06-2015 को समय 0930 बजे थाना हरिपर्वत पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर पालीवाल पार्क से पाॅच लुटेरों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 4 सोने के हार, 10 सोने की चैन, 06 सोने के लाकेट, 14 सोने की अंगूठी, दो सोने के कड़े, 12 सोने के टाप्स, 3 सोने के कुण्डल, 3 सोने के नथ, 3 चांदी की करधनी, 8 चाॅदी के पाजेब/पायल व 20 चांदी के बिछुवे, दो चांदी के लाकेट, 15 चांदी के सिक्के, 6 जोड़े चांदी के बच्चों के कड़े, 5 सोने के पानी जड़े आभूषण, एक पिस्टल 32 बोर, 5 जीवित कारतूस, 3 तमंचे 315 बोर, 6 जीवित कारतूस व 30 हजार रूपये बरामद हुए ।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने थाना हरिपर्वत क्षेत्रान्तर्गत की तीन लूटपाट/चोरी की घटनाओं सहित एक दर्जन घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया हैं । बरामद आभूषण व नकद रूपये थाना हरिपर्वत के मु0अ0सं0 539/15 धारा 394 भादवि मु0अ0सं0 506/15 धारा 380 भादवि व मु0अ0सं0 507/15 धारा 380 भादवि के अभियोग व अन्य कई घटनाओं से सम्बन्धित हैं । जिनके संबंध में छानबीन की जा रही है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त सुभाष व धर्मेन्द्र क्रमशः थाना हरिपर्वत व छत्ता के हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं । इस गिरोह के सदस्य घरों में बिजली का बिल सत्यापन के बहाने टोरेंट कर्मी बनकर लूटपाट/चोरी करते हैं । इस संबंध में थाना हरिपर्वत पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-दिवारी लाल निवासी 27/125 हवेली बहादुर खाॅ थाना छत्ता जनपद आगरा ।
2-हैदर निवासी जुम्मन मस्जिद वाली बस्ती कस्बा रूनकता थाना सिकन्दरा जनपद आगरा।
3-सुभाष निवासी 28/123 रतनपुरा रिंग रोड थाना हरिपर्वत जनपद आगरा ।
4-धर्मेन्द्र उर्फ छुट्टन निवासी गरीब नगर जीवनी मण्डी थाना छत्ता जनपद आगरा ।
5-राहुल निवासी 4/207 पृथ्वीनाथ फाटक थाना शाहगंज जनपद आगरा ।
-2-
बरामदगी
1-लूट के 4 सोने के हार 2-10 सोने की चैन
3-06 सोने के लाकेट 4-14 सोने की अंगूठी
5-दो सोने के कड़े 6-12 सोने के टाप्स
7-3 सोने के कुण्डल 8-3 सोने के नथ
9-3 चांदी की करधनी 10-8 चाॅदी के पाजेब/पायल
11-20 चांदी के बिछुवे 12-दो चांदी के लाकेट
13-15 चांदी के सिक्के 14-6 जोड़े चांदी के बच्चों के कड़े
15-5 सोने के पानी जड़े आभूषण 16-एक पिस्टल 32 बोर, 5 जीवित कारतूस,
17-3 तमंचे 315 बोर, 6 जीवित कारतूस 18-30 हजार रूपये
खेत में कार्य कर रहे व्यक्ति की हत्या
जनपद सहारनपुर/थाना तीतरो
दिनांक 09-06-2015 को समय करीब 0745 बजे थाना तीतरो क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ठोला फतेहपुर निवासी श्री तेजपाल उम्र 45 वर्ष की खेत पर कार्य करते समय पड़ोसी गांव बहलोलपुर निवासी अभिषेक व बलवान ने जमीनी विवाद को लेकर लाठी डंडों से मारपीट कर हत्या कर दी। इस संबंध में थाना तीतरो पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
देवर द्वारा भाभी की गोली मारकर हत्या
जनपद रायबरेली/थाना सलोन
दिनांक 09-06-2015 को समय करीब 1030 बजे थाना सलोन क्षेत्रान्तर्गत काली दीवारी का पुरवा निवासिनी श्रीमती केवलपति उम्र 45 वर्ष पत्नी श्री जयराम यादव की उसके देवर देशराज यादव द्वारा मामूली विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। बताया जा रहा है कि देशराज यादव की भैंस मृतका के खेत में चली गयी थी जिस पर दोनों में कहासुनी हुई थी । इस संबंध में थाना सलोन पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
सड़क दुर्घटना में चार व्यक्तियों की मृत्यु
जनपद खीरी/थाना पसगवाॅ
दिनांक 09-06-2015 को समय 0530 बजे थाना पसगवाॅ क्षेत्रान्तर्गत लखनऊ शाहजहाॅपुर मार्ग पर ग्राम कुटरा के पास हाईवे पर दिल्ली से फैजाबाद जा रही वैगन आर नं0 डीएल-2सी-एएल-3562 की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक नं0 यूपी-27-5376 में टक्कर हो जाने से वेगन आर पर सवार चार लोगांे श्री विपिन शर्मा उम्र 26 वर्ष, 2-श्री संतोष मिश्रा उम्र 34 वर्ष, 3-श्रीमती संतोष उम्र 32 वर्ष पत्नी श्री संतोष मिश्रा व 4- सक्षम उम्र 06 वर्ष पुत्र राजेश निवासीगण कस्बा व थाना उस्मान, नई दिल्ली की मृत्यु हो गयी तथा गाड़ी में बैठे चार व्यक्ति घायल हो गये हैं जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस संबध्ंा में थाना पसगवाॅ पर मु0अ0सं0 316/15 धारा 279/304ए भादवि का अभियोग पंजीकृत कर ट्रक को कब्जे में लिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस उपाधीक्षकों के स्थानान्तरण
क्र0 नाम अधिकारी वर्तमान नियुक्ति नई नियुक्ति
1 श्रीमती बबिता सिंह पुलिस उपाधीक्षक,
लखनऊ स्थानान्तणाधीन मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ स्थानान्तरण निरस्त।
पुलिस उपाधीक्षक, लखनऊ के पद पर बनी रहेंगी।
2 श्री गणेश प्रसाद मिश्रा पुलिस उपाधीक्षक,
देवरिया स्थानान्तरणाधीन आजमगढ़ स्थानान्तरण निरस्त।
पुलिस उपाधीक्षक, देवरिया के पद पर बने रहेंगे।
3 श्री प्रमोद कुमार यादव पुलिस उपाधीक्षक, सोनभद्र स्थानान्तरणाधीन आजमगढ़ स्थानान्तरण संशोधित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक, चन्दौली
4 श्री अभय कुमार मिश्रा पुलिस उपाधीक्षक,
महाराजगंज पुलिस उपाधीक्षक,
गोरखपुर
5 श्री रफल सिंह तोमर पुलिस उपाधीक्षक,
बुलन्दशहर पुलिस उपाधीक्षक,
ईओडब्लू मेरठ
6 श्री राजपाल सिंह पुलिस उपाधीक्षक,
बुलन्दशहर पुलिस उपाधीक्षक,
महाराजगंज
7 श्री अजय कुमार कुलश्रेष्ठ पुलिस उपाधीक्षक,
चित्रकूट पुलिस उपाधीक्षक/स्टाफ आफिसर अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे लखनऊ
8 श्री कुलभूषण ओझा पुलिस उपाधीक्षक,
इलाहाबाद सहायक सेनानायक,
48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र
9 श्री राधेश्याम राय पुलिस उपाधीक्षक,
इलाहाबाद पुलिस उपाधीक्षक,
गोरखपुर
10 श्री विजय शंकर तिवारी पुलिस उपाधीक्षक,
गोरखपुर पुलिस उपाधीक्षक,
इलाहाबाद
11 श्री राम कृष्ण मिश्रा पुलिस उपाधीक्षक,
चन्दौली पुलिस उपाधीक्षक,
बलिया
12 श्री रूपेश सिंह पुलिस उपाधीक्षक,
मेरठ पुलिस उपाधीक्षक,
इलाहाबाद
13 श्री प्रकाश कुमार पुलिस उपाधीक्षक,
शामली पुलिस उपाधीक्षक,
एसीओ मेरठ
14 श्री कुलदीप कुकरेती सहायक सेनानायक,
15वीं वाहिनी पीएसी आगरा पुलिस उपाधीक्षक,
शामली
15 श्री जगराज सिंह पुलिस उपाधीक्षक,
पीटीएस मेरठ सहायक सेनानायक,
47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद
16 श्री शबीह हैदर पुलिस उपाधीक्षक,
वाराणसी पुलिस उपाधीक्षक,
कासगंज
17 श्री करूणाकर राव पुलिस उपाधीक्षक,
आगरा पुलिस उपाधीक्षक,
उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ
18 सुश्री अलका धर्मराज पुलिस उपाधीक्षक,
इलाहाबाद पुलिस उपाधीक्षक,
रायबरेली
19 श्री योगेश चन्द्र पाठक पुलिस उपाधीक्षक,
एलआईयू आगरा सम्बद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ पुलिस उपाधीक्षक,
ईओडब्लू कानपुर
20 श्री राजेन्द्र कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक,
मथुरा पुलिस उपाधीक्षक,
अम्बेडकरनगर
21 श्री पीयूष कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक,
बलिया पुलिस उपाधीक्षक,
मथुरा
22 श्री ओमकार सागर पुलिस उपाधीक्षक,
अम्बेडकरनगर जेड0ओ0 गोरखपुर
23 श्री देवी दयाल जेड0ओ0 गोरखपुर पुलिस उपाधीक्षक,
सिद्धार्थनगर
24 श्री वीरेन्द्र कुमार पुलिस उपाधीक्षक/स्टाफ आफिसर अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे लखनऊ पुलिस उपाधीक्षक,
बलरामपुर
25 श्री सत्यपाल सिंह पुलिस उपाधीक्षक,
रायबरेली पुलिस उपाधीक्षक,
संतकबीरनगर
26 श्री अनिल सिरोही पुलिस उपाधीक्षक,
संतकबीरनगर पुलिस उपाधीक्षक,
अलीगढ़
27 श्रीमती शुभ्रा भास्कर पुलिस उपाधीक्षक,
पीसीएल इलाहाबाद जेड0ओ0 इलाहाबाद
28 श्री अरूण कुमार पुलिस उपाधीक्षक, बांदा पुलिस उपाधीक्षक,
कानपुर देहात
29 श्री सत्यम पुलिस उपाधीक्षक, अम्बेडकरनगर पुलिस उपाधीक्षक,
पीसीएल इलाहाबाद
30 श्री अनिल कुमार पुलिस उपाधीक्षक, फैजाबाद पुलिस उपाधीक्षक,
एलआईयू फैजाबाद
31 श्री राघवेन्द्र कुमार मिश्रा पुलिस उपाधीक्षक,
सिद्धार्थनगर पुलिस उपाधीक्षक,
अम्बेडकरनगर
32 श्री राजा राम यादव पुलिस उपाधीक्षक,
बलिया पुलिस उपाधीक्षक,
कानपुर देहात
33 श्रीमती अमिता सिंह पुलिस उपाधीक्षक,
सीबीसीआईडी मुख्यालय, लखनऊ पुलिस उपाधीक्षक,
बाराबंकी
34 श्रीमती किरन सिंह चैहान पुलिस उपाधीक्षक,
इलाहाबाद पुलिस उपाधीक्षक,
बुलन्दशहर
35 श्री श्रीश चन्द्र पुलिस उपाधीक्षक,
बलरामपुर पुलिस उपाधीक्षक,
कुशीनगर