बीजेपी अनुसूचित मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एसडी के लिए चलाई जा रही केंद्र ओर प्रदेश सरकार की योजनाएं गिनाई, उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने एससी छात्रों की स्कॉलरशिप में खेल किया, हमने न केवल दो वर्षों की स्कॉलरशिप दी बल्कि राशि मे भी बढ़ोतरी की।
योगी ने कहा कि पिछली सरकारों ने दलितों का हक नहीं दिया, उन्होंने अपना घर भरने को लूट खसोट की, समाज को बांटने की राजनीति की, अब भी समाज की धर्म ओर जाति के नाम पर बांटने की साजिश हो रही है, इतिहास गवाह कि जब जब हम बंटे तब तब गुलाम हुए, हम ऐसी गौरवशाली परम्परा से जुड़े हैं, जिसमे महर्षि वाल्मीकि ने रामायण जैसा महाकव्य दिया और वेद व्यास जिन्होंने महाभारत जैसा दुनिया का सबसे बड़ा ग्रंथ दिया, संत रैदास दिए और दिए बाबा साहब डॉ. आंबेडकर, जिन्होंने भारत का शासन चलाने को संविधान दिया, इस परम्परा पर हमें गर्व होना चाहिये। बैठक में संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने चुनावी रणनीति के विषय मे जानकारी दी, उन्होंने बताया कि बीजेपी प्रदेश भर में फरबरी तक कई कार्यक्रम चलाएगी, हर बूथ पर कम से कम दो कार्यकर्ता दलित होंगे, प्रदेश भर की सभी बूथ कमेटियों का अभिनन्दन होगा। करीब 4 लाख सदस्य बनाये जाएंगे, नवंबर में सभी विधान सभाओं में पद यात्रा निकाली जाएगी, एससी के प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन होंगे, एससी की एक बड़ी रैली लखनऊ में होगी। Source UPUK Live