नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कर्नाटक संगीत के वरिष्ठ संगीतज्ञ श्री कादरी गोपालनाथ के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “असाधारण कादरी गोपालनाथ उत्कृष्टता के प्रतीक थे। अपनी अनूठी लगन और प्रतिभा के बल पर उन्होंने कर्नाटक संगीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनका संगीत सभी महाद्वीपों में लोकप्रिय था। उनके निधन से मुझे अपार दुख पहुंचा है। मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं।”
The remarkable Kadri Gopalnath epitomised excellence. Blessed with exceptional diligence and talent, he made a valuable contribution to Carnatic music. His works were popular across continents. Pained by his demise. My thoughts are with his family and admirers: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 11, 2019
असाधारण कादरी गोपालनाथ उत्कृष्टता के प्रतीक थे। अपनी अनूठी लगन और प्रतिभा के बल पर उन्होंने कर्नाटक संगीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनका संगीत सभी महाद्वीपों में लोकप्रिय था। उनके निधन से मुझे अपार दुख पहुंचा है। मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं।