नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कनाडा में चुनाव जीतने पर जस्टिन ट्रूडो को बधाई दी।
अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, “जस्टिन ट्रूडो को बधाई! भारत और कनाडा लोकतंत्र के साझा मूल्यों और प्रतिबद्धता के साथ-साथ बहुलता के साझा मूल्यों से जुड़ें हैं। द्विपक्षीय सम्बन्धों को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।”
Congratulations @JustinTrudeau!
India and Canada are connected by shared values and a strong commitment to democracy as well as plurality.
Looking forward to working together to further strengthen bilateral relations. pic.twitter.com/8zYvyuixCw
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2019