प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को प्रख्यात वकील श्री केटीएस तुलसी जी की मां स्व. श्रीमती बलजीत कौर तुलसी जी द्वारा लिखित पुस्तक ‘द रामायण ऑफ श्री गुरु गोबिंद सिंह जी’ की पहली प्रति प्राप्त हुई है।
अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे प्रख्यात वकील श्री केटीएस तुलसी जी की मां स्व. श्रीमती बलजीत कौर तुलसी जी द्वारा लिखित पुस्तक ‘द रामायण ऑफ श्री गुरु गोबिंद सिंह जी’ की पहली प्रति प्राप्त हुई है। यह पुस्तक आईजीएनसीए द्वारा प्रकाशित की गई है।
हमारी बातचीत के दौरान, विद्वान वकील श्री केटीएस तुलसी जी ने सिख धर्म के महान सिद्धांतों के बारे में बताया और गुरबानी शबद का पाठ भी किया। उनके हाव-भाव ने मेरे मन को छू लिया। यहाँ एक ऑडियो उपलब्ध है https://t.co/0R9z836sLi “