नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज संसद भवन परिसर में रेट्रोफिट इलेक्ट्रिक बस लॉंच किए जाने के समारोह में शामिल हुए। यह बस डीजल बस से बैट्री चालित बस के रूप में बदली
गई है। यह सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय की पहल है और इसका उद्देश्य संसद सदस्यों की आवाजाही के लिए स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराना है।
प्रधानमंत्री थोड़े समय के लिए बस में गए और बस की चाबी लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन को भेंट की ।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण पर लंबे समय से चर्चा हो रही है लेकिन हाल के दिनों में साधारण आदमी पर्यावरण के नुकसान के प्रभाव को महसूस कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने पेरिस की सीओपी-21 शिखर सम्मेलन की चर्चा करते हुए वहां उठाए गए दो प्रमुख कदमों का जिक्र किया। इसमें से एक है ‘मिशन इनोवेशन’। इसका उद्देश्य ग्रीन टेक्नोलॉजी के विकास की दिशा में काम करना है। ‘मिशन इनोवेशन’ को संयुक्त रूप से अमेरिका, फ्रांस तथा भारत ने बिल तथा मिलिन्डा गेट्स फाउंडेशन की सहायता से लांच किया गया है। दूसरा महत्वपूर्ण कदम धूप से प्रचुर रूप में संपन्न देशों का अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इसका मुख्यालय नई दिल्ली में होगा।