नई दिल्ली: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री जेपी नड्डा ने आज ऑल इंडिया रेडियो से प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। ये मुद्दें उनके लिए हमेशा से उच्च प्राथमिकता वाले रहे हैं। श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने डेंगू को रोकने के लिए सरल कदम और देश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने जैसे समकालीन और प्रासंगिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर प्रकाश डाला है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने उल्लेख किया गया है कि स्वास्थ्य के लिए, ख़ासकर के माता-मृत्युदर और शिशु-मृत्युदर कम करने की दिशा में हमने काफ़ी प्रगति की है। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की सराहना भी होने लगी है। लेकिन हमें अभी भी हमारी माताओं और नवजात बच्चों को बचाने की दिशा में लंबा रास्ता तय करना है।
श्री नड्डा ने कहा कि “हमें देश के सभी राज्यों में रोकी जा सकने वाली मातृ एवं शिशुओं की होने वाली मौतों की चुनौती से निबटने के लिए खड़ा होना होगा।”
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में सरल उपायों द्वारा डेंगू रोकने की बात पर जोर दिया है जो डेंगू से बचाव के लिए परिवेश में साफ-सफाई रखने और स्वच्छता के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करेगा।