देहरादून:, माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी के 21 जनवरी 2017 को जनपद स्थित आई.एम.ए में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस लाईन में ड्यूटी पर लगने वाले अधिकारियों/कार्मिकों एवं पुलिस के जवानों की ब्रिफ किया गया। तैयारियों को कुशलता से जांचने हेतु 20 जनवरी 2017 को रिहर्सल का आयोजन किया गया गया है, जिसमें मिनट टू मिनट सम्पूर्ण कार्यक्रम की गतिविधियों को अमल में लाया जायेगा तथा वी.वी.आई.पी मूवमैन्ट के बीच में 9 बजे प्रातः से 10ः30 बजे तक आई.एम.ए-चकराता रूट 20 जनवरी को रिहर्सल के दौरान तथा 21 जनवरी को कार्यक्रम के दौरान शून्य जोन घोषित रहेगा, साथ ही वी.वी.आई.पी के प्रस्थान के समय भी निर्धारित समय के अनुसार शून्य जोन घोषित रहेगा। इस दौरान कोई भी वाहन वी.वी.आई.पी मूवमैन्ट के आस-पास नही गुजरेगा तथा निर्धारित किये गये रूट के अनुसार ही यातायात संचालित होगा।
अपर पुलिस महानिदेशक आर एस मीणा ने ब्रिफ करते हुए कहा कि प्रत्येक वी.वी.आई.पी कार्यक्रम हर एक बार एक नया कार्यक्रम होता है, जिसमें हर तरह की तैयारी पूरी तरह से नये सिरे से सोचकर करनी होती है तथा ऐसे कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की गलती की कोई गुजाइश नही होती। उन्होने सभी अधिकारियों/जवानों को अपने-2 कर्तव्यों को भली भांति समझकर दिये गये प्वांइट पर कार्य करना होगा।
आई.जी ए.पी अन्नशुमन ने कहा कि चूंकि यह कार्यक्रम पुलिस तथा आर्मी के द्वारा संयुक्त रूप से संचालित होना है अतः रिहर्सल के दौरान आपसी समन्वय कायम कर लें तथा अपने साथ कार्यरत सभी अधिकारी/जवान को भलीभांति पहचान कर लें जिससे चूक की कोई गुंजाइश न हो। उन्होने निर्देश दिये कि कोई भी ड्यूटी के दौरान पत्रिका, न्यूज पेपर अपने पास नही रखेगा तथा मोबाइल पर अनावश्यक वार्तालाप नही करेगा।
आयुक्त गढवाल विनोद शर्मा ने कहा कि रिहर्सल के दौरान जो भी शंका अथवा संदेह सामने आये उसे तुरन्त ठीक कर लें तथा ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह से चैकिंग अथवा थोड़ा सा भी संदेह होने पर उसको तुरन्त दूर करें साथ ही निश्चित हो जाये कि जो भी ड्यूटी पर तैनात है वह वास्तव में उस स्थान पर कार्यरत है। उन्होने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण सभी आपसी समन्वय है तथा सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने अधिकारियों/जवानों को ब्रिफ करते हुए कहा कि तैनाती के दौरान निश्चित हो जाये कि सभी के पास पहचान पत्र हो जिसमें फोटो सहित स्पष्ट पहचान अंकित हो तथा बीना उच्च अधिकारियों के लिखित आदेश के ड्यूटी में अन्तिम समय तक कोई भी परिवर्तन न करें। उन्होने निर्देश दिये कि ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी जवान अपने पहचान पत्र डिस्पले करें तथा ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार का संदेह होने पर ड्यूटी में लगे प्रभारी/उच्चाधिकारी के संज्ञान में लाये।
इस अवसर पर डी.आई.जी पुष्पक ज्योति तथा एस.एस.पी देहरादून ने भी अधिकारियों/जवानों को ब्रिफ किया तथा इस अवसर पर जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी/जवान उपस्थित थे।