नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज 13वीं सदी के महान सूफी कवि अमीर खुसरो द्वारा रचित खमस-ए-खुसरो की एक विशेष तौर पर तैयार की गई प्रति राष्ट्रपति इस्लाम कारीमोव को भेंट की। अमीर खुसरो का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था और उनके पिता उज्बेकिस्तान से आए थे। फारसी में लिखी गई और विशिष्ट तौर पर सजाई गई तथा स्वर्ण और विशेष तत्वों सहित अनेक रंगों में चित्रित यह प्रति राष्ट्रीय संग्राहलय, दिल्ली द्वारा पांडुलिपियों के संग्रह का एक हिस्सा है।