लखनऊ: चालू वित्तीय वर्ष हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए भारत सरकार द्वारा प्रदेश के जनपदों को लक्ष्य आवंटित कर दिये गये हैं। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी जनपदों के शहरी ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग/सेवा कार्य की परियोजना स्थापित करने वाले पात्रता धारी बेरेाजगार युवक/युवतियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। यह आवेदन पत्र इच्छुक युवक/युवतियां आॅनलाइन भर सकते हैं और उसकी हार्डकापी आवश्यक संलग्नकों सहित जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, 08 कैण्ट रोड, कैसरबाग, लखनऊ में जमा करेंगे।
निर्धारित पात्रता के तहत आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए। आवेदक संबंधित जनपद का निवासी हो। परियोजना उद्योग/सेवा क्षेत्र की होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अन्तर्गत उद्योग/सेवा क्षेत्र की परियोजना स्थापित करने के लिए अधिकतम् परियोजना लागत 25 लाख रुपये एवं सेवा क्षेत्र हेतु परियोजना लागत 10 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। आॅनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट ूूूण्चउमहचण्बवउ है। लखनऊ जनपद में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत आवेदन पत्र 31 अगस्त 2016 तक आॅनलाइन जमा किये जा सकते हैं। विस्तृत जानकारी कैसरबाग, लखनऊ स्थित जिला उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र से प्राप्त की जा सकती है।