18.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

वर्ष 2015 के लिए प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार घोषित

देश-विदेश
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने वर्ष 2015 के लिए प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। ये पुरस्कार केंद्र और राज्य पुरस्कारों

के सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों तथा निजी क्षेत्र इकाइयों के 56 कामगारों को प्रदान किए जायेंगे। ये कामगार उन उद्यमों से संबंधित हैं जहां 500 या उससे अधिक लोग काम करते हैं। ये पुरस्कार कामगारों के उत्कृष्ट प्रदर्शन, साहस और उत्पादकता में शानदार योगदान के लिए दिए जाते हैं।
इस वर्ष प्रतिष्ठित श्रम रत्न पुरस्कार के लिए कोई योग्य नामांकन नहीं मिला। श्रम भूषण पुरस्कार के लिए चार नामांकन, श्रम वीर / वीरांगना पुरस्कार के लिए 24 नामांकन और श्रम श्री/ श्रम देवी पुरस्कार के लिए 28 नामांकन प्राप्त किए गए। हालांकि श्रम पुरस्कारों की कुल संख्या 33 है लेकिन पुरस्कार तीन महिलाओं सहित 56 लोगों को दिए जा रहे हैं क्योंकि कुछ पुरस्कार संयुक्त रूप से या कामगारों के दलों को दिए जायेंगे। इनमें 40 कामगार सार्वजनिक क्षेत्र और 16 कामगार निजी क्षेत्र के हैं।
श्रम भूषण
श्रम भूषण प्राप्त करने वालों की कुल संख्या चार है। पुरस्कार के तहत 1 लाख रूपये नकद और ‘सनद’ दी जाती है। चार नामांकितों में से एक महिला को भी यह पुरस्कार दिया जा रहा है। इनके नाम – श्री एम रामकृष्णन, बीएचईएल, श्रीमती अभिलाषा पेठे, एसएआईएल, श्री श्यामसुंदर गंगाम पडेकर, एल एंड टी लिमिटेड मुंबई और श्री रतन कुमार शामराव कांबले, बजाज ऑटो लिमिटेड, औरंगाबाद हैं।
श्रम वीर / वीरागंना
इन पुरस्कारों की कुल संख्या 12 है। पुरस्कार के तहत 60 हजार रूपये नकद और ‘सनद’ दी जाती है। पुरस्कार प्राप्त करने वालों की कुल संख्या 24 है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। यह पुरस्कार सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम और निजी क्षेत्र के लोगों को दिए जायेंगे जिनमें – श्री कुमबुरू कल्याण चक्रवर्ती, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, विशाखापट्टनम, श्री आर. नटराजन, श्री जी वेनकटेशरालु, बीएचईएल, त्रिची, श्री जितेन्द्र सिंह, बीएचईएल, भोपाल, श्री मनीष पंड्या, श्री मनीष देशपांडे, श्री विलास कुमार झा, श्री जगदेव राम मौर्य, श्री पी. टाटा राव, एसएआईएल, भिलाई स्टील प्लांट, श्री जगन्नाथ साहू, श्री आलोक कुमार जेना, श्री देवेन्द्र भुजबल, श्री बनमाली प्रधान, श्री मानस रंजन पांडा, श्री प्रादीप्त किशोर प्रधान, श्री पी. कबिन्द्र कुमार पात्रा, एसएआईएल, इंडिया लिमिटेड, राउरकेला, श्री विनोद कुमार, श्री राजबीर सिंह, भेल, हरिद्वार, श्री गीतेश सीतेश, टाटा स्टील लिमिटेड, जमशेदपुर, श्री निमेश हसमुखभाई दर्जी, गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स, भरूच, श्री सुहैल एके अपोलो टायर्स लिमिटेड, चलकुडी, केरल, श्री हरि दनयांदियो पाटिल, एल एंड टी लिमिटेड मुंबई, श्री हीरेकर संतोष, ब्रह्मोस एयरोस्पेस, हैदराबाद और श्रीमती आरती बाला, टाटा स्टील लिमिटेड, जमशेदपुर शामिल हैं।
श्रम श्री / देवी
श्रम श्री / देवी प्राप्त करने वालों की कुल संख्या 16 है। पुरस्कार के तहत 40 हजार रूपये नकद और ‘सनद’ दी जाती है। पुरस्कार प्राप्त करने वालों की कुल संख्या 28 है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। यह पुरस्कार सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम और निजी क्षेत्र के लोगों को दिए जायेंगे जिनमें – श्री मनदेम सुब्रमण्या कुमार, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, विशाखापट्टनम, श्री मनोहर सिंह तारागी, श्री श्याम बिहारी, बीएचईएल, हरिद्वार, श्री जसबीर सिंह, श्री मन्नू लाल ठाकुर, श्री प्रद्युम्न सिंह, श्री सुरेंद्र पुरी, श्री शिवगोपाल भंडारी, श्री लाल पद्मलाल साहू, एसएआईएल, भिलाई स्टील प्लांट, श्री प्रशांत कुमार नाइक, सेल, राउरकेला स्टील प्लांट, श्री चोडसेट्टी बालाजी श्री रवि वेंकटेश्वर राव, बीएचईएल, हैदराबाद, श्री अमर सिंह, श्री राजकमल कुमार चौहान, भेल, हरिद्वार, श्रीमती बिन्दू कुरुप, सेल, भिलाई स्टील प्लांट, श्री महेश कुमार खोडके श्री रवि नारायण, श्री दिलीप कुमार राउतकर, श्री घनश्याम प्रसाद अनेशवरी, श्री बी.एम. के. अग्रवाल, सेल, भिलाई स्टील प्लांट, श्री अरविंद कुमार, टाटा स्टील लिमिटेड, जमशेदपुर, श्री कुंज बिहारी जयशंकर, टाटा स्टील लिमिटेड, जमशेदपुर, श्री विश्वनाथ सावता जाधव, बजाज ऑटो लिमिटेड, औरंगाबाद, श्री सतपाल सिंह, टाटा स्टील लिमिटेड, जमशेदपुर, श्री वी. ब्रह्मम आचार्य, जेके पेपर लिमिटेड ओडिशा, श्री के राम प्रसाद, ब्रह्मोस एयरोस्पेस, हैदराबाद, श्री बिजन कुमार रॉय, टाटा स्टील लिमिटेड, जमशेदपुर और श्री पुरुषोतम रेड्डी, टाटा स्टील लिमिटेड, जमशेदपुर शामिल हैं।

Related posts

1 comment

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More