लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 04 जुलाई, 2018 को किसानों की फसलों के समर्थन मूल्य में जो वृद्धि की है, वह अभूतपूर्व है। ऐसा स्वतंत्रता के बाद पहली बार हुआ है। यह एक बड़ा क्रान्तिकारी कदम है। उत्तर प्रदेष देष का सबसे बड़ा प्रदेष है, यहां किसानों की संख्या भी अधिक है। सबसे ज्यादा खाद्यान्न उत्तर प्रदेष में पैदा होता है। अतः एम0एस0पी0 के बढ़ने से सबसे ज्यादा फायदा उत्तर प्रदेष के किसानों को हुआ है।
मुख्यमंत्री जी ने यह विचार आज जनपद शाहजहांपुर भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की 21 जुलाई, 2018 को प्रस्तावित किसान सम्मान रैली की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के बाद पत्रकारों/मीडिया से बात करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर प्रदेष की सबसे बड़ी अनाज मण्डी है। इसलिए प्रधानमंत्री जी के अभिनन्दन हेतु किसान सम्मान रैली के आयोजन हेतु इस जनपद को चुना गया है।
ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री जी 21 जुलाई, 2018 को रौजा रेलवे ग्राउण्ड में किसान सम्मान रैली को सम्बोधित करेंगे। इस रैली में आसपास के 9-10 जिलों के किसानों सहित प्रदेष के अन्य स्थलों से किसान प्रतिभाग करेंगे।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने स्थानीय शोध संस्थान में शाहजहांपुर के निकटवर्ती जनपदों यथा बरेली, पीलीभीत, बदायूं, रामपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, फर्रूखाबाद, शाहजहांपुर जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर कानून-व्यवस्था, प्रषासनिक व्यवस्था, यातायात व्यवस्था आदि सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।
कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा राज, प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश खन्ना, सिंचाई मंत्री श्री धर्मपाल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।