नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत देश की गरीबी रेखा से रहने वाले परिवारों की महिलाओं के नाम मुफ्त एलपीजी गैस उपलब्ध कराने के निमित्त एक करोड़ से भी अधिक गैस कनेक्शन जारी होने के अवसर पर पैट्रोलियम और गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया।
उन्होंने बताया कि योजना लागू होने के बाद 6 महीने की छोटी सी अवधि में 35 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के 638 जिलों को इस योजना के तहत लाया गया है और 1.81 करोड़ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 1.5 करोड़ कनेक्शनों को मंजूर करके लाभार्थियों को जारी कर दिया गया है। इस योजना के तहत सबसे अधिक संख्या में पांच राज्यों को कनेक्शन जारी किए गए हैं जिनमें उत्तर प्रदेश (34.55 लाख), मध्य प्रदेश (13.32 लाख), राजस्थान (12.94 लाख), बिहार (10.34 लाख) और पश्चिम बंगाल (7.66 लाख) शामिल हैं। इसके अलावा सीतापुर (1.29 लाख), इलाहाबाद (1.26 लाख), कुशीनगर (1.16 लाख), उन्नाव (87,752) और गोंडा (84,173) सबसे अधिक संख्या में कनेक्शन जारी किए जाने वाले जिलों में सबसे ऊपर हैं।
देश में पीएमयूवाई के तहत हर माह लगभग 22 से 25 लाख नए कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं। इस योजना से समाज के कमजोर तबकों अर्थात एससी/ एसटी को सबसे अधिक लाभ मिल रहा है जिन्हें 44 प्रतिशत कनेक्शन जारी किए गए हैं।
मंत्री महोदय ने यह भी बताया कि सभी एलपीजी उपभोक्ताओं को सुरक्षा मानदंडों के अनुपालन के बारे में शिक्षित करने के लिए नवम्बर से शुरू होने वाली 4 महीनों की अवधि के दौरान एक व्यापक सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।
4 comments