Online Latest News Hindi News , Bollywood News

एक-दूजे के हुए प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल

देश-विदेश

विंडसर: ब्रिटेन के राजकुमार हैरी और अमेरिकी अदाकारा मेगन मार्कल शनिवार को शादी के बंधन में बंध गए. विवाह समारोह विंडसर कैसल स्थित भव्य सेंट जॉर्ज चैपल में हुआ. नवविवाहित युगल ने विश्वभर से पहुंचे 600 अतिथियों की मौजूदगी में विवाह वचनों का आदान-प्रदान किया.

कैंटरबरी के आर्कबिशप ने प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल को पति-पत्नी घोषित किया. समारोह स्थल के बाहर मौजूद भीड़ ने बड़े पर्दों पर शादी समारोह देखा और हर्षध्वनि के साथ शाही जोड़े का स्वागत किया तथा बधाई दी. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और प्रिंस फिलिप तथा राजपरिवार के अन्य सदस्य भी इस क्षण के साक्षी बने. पूर्व में घोषणा की गई थी कि 92 वर्षीय सम्राट ने नवविवाहित जोड़ी को राज परंपरा के साथ ड्यूक एंड डचेज ऑफ ससेक्स की उपाधि दी है.

शाही जोड़ी ने 600 मेहमानों की मौजूदगी में विवाह वचनों और अंगूठियों का अदान-प्रदान किया. इन मेहमानों में मेगन की घनिष्ठ मित्र बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा और जॉर्ज एवं अमाल क्लूनी, डेविड और विक्टोरिया बेकहम तथा सर एल्टन जॉन जैसी अन्य हस्तियां मौजूद थीं.

विवाह समारोह डीन ऑफ विंडसर ने संपन्न कराया तथा कैंटरबरी के आर्कबिशप एवं एंग्लिकन चर्च के आध्यात्मिक प्रमुख जस्टिन वेल्बी ने विवाह वचनों के आदान-प्रदान की रस्म पूरी कराई. एक अश्वेत अमेरिकी बिशप माइकल ब्रूस करी ने इस अवसर पर विवाह संबोधन दिया.

शादी को तब आधिकारिक रूप मिला जब जस्टिन वेल्बी ने यह पढ़ा, ‘‘ईश्वर की मौजूदगी में और एकत्र लोगों के समक्ष हैरी तथा मेगन ने शादी के लिए अपनी सहमति दी है और एक-दूसरे को विवाह वचन दिए हैं. उन्होंने एक-दूसरे का हाथ थामकर और एक-दूसरे को अंगूठी प्रदान कर एवं एक-दूसरे से अंगूठी प्राप्त कर अपनी शादी घोषित की है. इसलिए मैं उनके पति-पत्नी होने की घोषणा करता हूं.’’ हैरी (33) और मेगन (36) सोलहवां शाही जोड़ा हैं जिन्होंने 1863 से विंडसर कैसल में अपनी शादी की है.

मेगन ने प्रिंस चार्ल्स के साथ चैपल में प्रवेश किया तो हैरी मुस्कराते दिखे. चार्ल्स ने शादी समारोह में मेगन के पिता की भूमिका निभाई क्योंकि अमेरिकी अदाकारा के पिता थॉमस मार्कल सीनियर बीमारी के चलते इस शादी में शामिल नहीं हो पाए. मेगन के परिवार से एकमात्र सदस्य के रूप में उनकी मां डोरिया रागलैंड शादी में शामिल होने पहुंचीं.

ब्राइड्समेड्स के रूप में चुनी गईं छह छोटी लड़कियों में प्रिंस हैरी की भतीजी एवं तीन वर्षीय प्रिंसेज शेरलॉट भी शामिल थीं. पेजब्वॉय के रूप में चुने गए कुल 10 बच्चों में शेरलॉट के बड़े भाई एवं चार वर्षीय प्रिंस जॉर्ज शामिल थे. शाही युगल ने अपनी शादी के लिए पारंपरिक वचनों का इस्तेमाल करने की जगह कॉमन वर्शिप (2000) मैरिज सर्विस से लिए गए शब्दों का इस्तेमाल किया.

मैरिज सर्विस में ‘‘तू’’ की जगह ‘‘तुम’’ शब्द वाली समकालिक भाषा का इस्तेमाल किया गया है. इस अवसर पर आमंत्रित 600 अतिथियों में राज परिवार के वरिष्ठ सदस्य और अन्य हस्तियां शामिल थीं. उनके अलावा जनता के बीच से 2,640 अन्य सदस्य विंडसर कैसल में इस शाही शादी के साक्षी बने. (इनपुट – भाषा)

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More