लखनऊ: सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एवं महामंत्री सर्वश्री संजय कुमार निर्मल एवं युवराज सिंह परिहार के अथक प्रयासों से आज यहाँ सूचना विभाग के आडीटोरियम में संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने द्वीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। श्री सहगल ने मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया।
मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0 के नवीन भवन का निर्माण कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। सूचना विभाग के नवीन भवन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जायेगा। नये भवन में समस्त सूचना स्टाफ को आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण एयर कंडीशन्ड वातावरण में कार्य करने का अवसर मिलेगा जिससे समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों की कार्य क्षमता एवं दक्षता में वृद्धि होगी। सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों, योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार कार्यों में अत्याधिक सुविधा होगी।
प्रमुख सचिव श्री सहगल ने कहा कि सूचना विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मी मेरे परिवार के सदस्यों के समान है। उनकी समस्याओं का समाधान करना मेरा नैतिक दायित्व एवं जिम्मेदारी है। सूचना विभाग के समस्त संवर्गो के अधिकारियौ।/कर्मियों की समस्याओं का निराकरण कराने की ठोस एवं सार्थक पहल की जायेगी। उन्होंने सभी संवर्गों के अधिकारियों/कर्मचारियों के संगठनों के पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे इस दिशा में शीघ्र ठोस प्रस्ताव विभागाध्यक्ष/ सूचना निदेशक के माध्यम से शासन को उपलब्ध करायें ताकि उनके निराकरण हेतु प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। प्रमुख सचिव श्री सहगल के इन उद्गारों का सूचना विभाग के सभी अधिकारियों/कर्मियों ने हार्दिक स्वागत किया और सबके चेहरे खिल उठे जिससे विभाग में खुशी की लहर व्याप्त है।
मुख्य अतिथि श्री नवनीत सहगल का हार्दिक स्वागत सूचना निदेशक श्री सुधेश कुमार ओझा, अपर निदेशक डा0 आर0एस0 पाण्डेय, संयुक्त निदेशक श्री सै0 अमजद हुसैन, वरिष्ठ वित्त एवं लेखा अधिकारी श्री श्रीनिवास त्रिपाठी, मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री संजय कुमार निर्मल, महामंत्री सर्व श्री युवराज सिंह परिहार, ज्ञानदास आर्य, भूपाल सिंह, शिवप्रसाद कुशवाहा, श्रीमती कुमकुम शर्मा, दिनेश कुमार गर्ग, अवध किशोर तिवारी, राकेश चन्द्र मिश्रा, नजीब अंसारी, श्रीमती मुन्नी जोशी, बी0एल0 मौर्य, सरवर अली, परशुराम मौर्य ने किया। स्वागत गीत भातखण्डे संगीत विद्यालय के कलाकारों ने गाया। सुश्री अलका श्रीवास्तव ने भी स्वागत गीत का गायन किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री हरि किशोर तिवारी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष का भी हार्दिक स्वागत सूचना मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने किया। कार्यक्रम का संचालन उ0प्र0 सचिवालय के समीक्षा अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह रावत ने किया।