नई दिल्ली: निजी एफएम रेडियो के चरण III के चैनलों के दूसरे बैच की ई-नीलामी आज शुरू हुई। पूरे दिन बोली के कुल चार दौर पूरे हुए। 92 शहरों के 266 एफएम चैनलों को नीलामी के लिए दूसरे बैच में रखा गया है, जिनमें 69 नए शहरों के 227 चैनल और चरण III के प्रथम बैच के 23 शहरों के 39 अनबिके चैनल शामिल हैं। बोली के प्रथम दिन की समाप्ति पर 42 शहरों में 58 चैनल 179.2 करोड़ रुपये के अपने कुल आरक्षित मूल्य के मुकाबले लगभग 182 करोड़ रुपये के संचयी अनंतिम विजेता मूल्य के साथ अनंतिम विजेता चैनल साबित हुए।
नीलामी का शुभारंभ आज हुआ। कुल मिलाकर 14 बोलीदाताओं को नीलामी में भाग लेने की इजाजत दी गई। मौजूदा नीलामी एक समकालीन बहुल दौर आरोही (एसएमआरए) ई-नीलामी हैं जो नियम के अनुरूप आयोजित की जा रही है। उत्तराखंड एवं नगालैंड के साथ-साथ पुंछ मोकोकचुंग, लेह, कठुआ, कारगिल, भद्रवाह के सीमा क्षेत्र कस्बों में पहली बार निजी एफएम चैनल होंगे।
ई-नीलामी के प्रथम दिवस की दैनिक नीलामी रिपोर्ट को एमआईबी की वेबसाइट www.mib.nic.in पर डाल दिया गया है। बोली कल यानी 27 अक्टूबर, 2016 को अपराह्न 9.30 बजे शुरू होगी।
3 comments