15.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

यूपी महोत्सव 2016: प्रिया पाल के लोकगीत संग फैन्सी ड्रेस शो व बच्चों के नृत्य ने मंत्र मुग्ध किया

Priya Paul, fancy dress show with folklore dances and children were enthralled by
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में निशातगंज स्थित राजकीय इण्टर कालेज के प्रांगण में चल रहे यूपी महोत्सव 2016 की दसवीं सांस्कृतिक संध्या में आज आयोजित बेबी-फैन्सी ड्रेस शो व बच्चों के नृत्य संग प्रिया पाल के लोकगीतों ने मंत्र मुग्ध किया।
फैन्सी डेªस शो मे वारान्या, अवीर खन्ना, विराट प्रसाद, काव्या श्रीवास्तव और मोहम्मद अरमान ने फैन्सी ड्रेस को धारण कर रैम्प पर कैटवाॅक कर दर्शकों का मन मोहा। इसी क्रम में स्वस्थ बेबी शो भी हुआ, जिसमें सारांश साधवानी, सान्वी और ऐलिसा सूफिया ने भाग लेकर लोगों को अपनी रचनात्मक कलात्मक और बौद्धिक प्रतिभा से रूबरू कराया।
इसी क्रम में आज गायन प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें जूनियर वर्ग में अभिषेक भट्ट, अर्पणा श्रीवास्तव, ध्रुव श्रीवास्तव और नियति टण्डन एवं सीनियर वर्ग में सैय्यद हसन, शास्वत, शिवानी और सूरज विश्वास ने अपनी खनकती हुई आवाज में फिल्मी गैर फिल्मी गीतों को सुनाकर श्रोताओं का दिल जीता।
कार्यक्रम में अनुष्का अरोड़ा, यीशू वर्मा, उन्नति मेहरा, भव्या सेठ, भव्या श्रीवास्तव (जूनियर वर्ग) ओम प्रकाश, निशिता, राघवेन्द्र, प्रियंका सिंह और आदर्श शुक्ला (सीनियर वर्ग) ने नृत्य प्रतियोगिता में विभिन्न फिल्मी गीतों पर थिरक कर अपनी नृत्य प्रतिभा से अवगत कराया। नृत्य और गायन प्रतियोगिता की निर्णायक थीं वरिष्ठ कलाकार अनुपमा श्रीवास्तव। इहो हमार पिया,
मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त लोक गायिका प्रिया पाल ने अपनी खनकती हुई आवाज में मै जान गई बालम तोहार चतुरइया, दिन भर चाहे जहां रहियो हमार पिया रात घर चले अइहो हमार पिया, अमुवा महुआ के झूमे डरिया, मोरे बलमा अइले नैनीताल से एवं फेंक देले घ्रिया बलम गईले झरिया लोकगीत को सुनाकर श्रोताओं को अपने साथ खूब झुमाया नचाया। इसके अलावा भोजपुरी अभिनेता गजेन्द्र बृजराज एवं मौसम ने अपने दमदार अभिनय और चुटीले-व्यंग्यात्मक संवादों से दर्शकों को हंसाकर लोटपोट कर दिया।
संगीत से सजे कार्यक्रम के अगले प्रसून में इसके अलावा तानिया ढैला ने क्रेजी किया रे गीत पर नृत्य कर दर्शकों का मन मोहा। इसी के साथ इशिता सिंह, शिखा पटेल और कलपना ने फैशन शों में भाग लेकर लोगों को रोमांचित किया। इस अवसर पर प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के विनोद कुमार सिंह, एन0बी0सिंह, हीरेन्द्र सिंह, कृष्णा नन्द राय के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More