Online Latest News Hindi News , Bollywood News

प्रिया प्रकाश ने वीडियो के जरिए की अपील, केरल त्रासदी के लिए मांगी मदद

मनोरंजन

इंटरनेट पर सनसनी गर्ल के नाम से पहचान बना चुकी एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके अपने फैन्स से केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद की मांग की है. प्रिया प्रकाश ने वीडियो में बोलीं, ‘सभी को नमस्कार, जैसा आप जानते हैं कि केरल इस काफी कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहा है. भारी बारिश की वजह से कई परिवारों ने अपने घर खो दिए और अब वह बाढ़ राहत कैम्प में रह रहे हैं. इसलिए आप सभी जितना भी डोनेट कर सकते हैं करिए. कृपया केरल चीफ मिनिस्टर फंड में डोनेशन दीजिए. कृपया बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए आगे आये. एक-एक रूपए मायने रखते हैं.’

View this post on Instagram

Hey Instagram family!I know that most of you are from outside Kerala and there has been confusions regarding what you can do for our state.A lot of people have lost their lives already due to the floods and rain.Many of them are put up in rescue camps.They have lost their homes and belongings.This situation may continue till the 22nd of this month.We are all doing whatever possible to help them as a whole.Im proud to say that Kerala is standing as one and facing this misery.Now, it’s time for you guys to come forward and contribute whatever you can to help our state.Lets not forget that Kerala is also part of India.So please do donate whatever you can to the Kerala chief minister’s fund and help rebuild lives.Every rupee counts🙏🏻

A post shared by Priya Prakash Varrier💫 (@priya.p.varrier) on

प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी लंबे डिटेल के जरिए केरल में भारी बारिश की वजह से बाढ़ का सामना कर रहे पीड़ितों की मदद की गुहार लगाई है. प्रिया ने लिखा है, ‘हेलो इंस्टाग्राम फैमिली. मुझे पता है कि आपमें से कई लोग केरल के बाहर के निवासी हैं और कई लोग कन्फ्यूज हैं कि हमारे राज्य के सहायता करने के लिए क्या करें. मीडिया भी केरल के विनाशकारी स्थिति को अच्छे से नहीं दिखा रही है. भारी बारिश और बाढ़ के कारण कई लोग की जान चली गई है. कई लोग बाढ़ शिविर में रह रहे हैं. वह सभी अपने घर को खो दिये हैं. यह परिस्थिति अभी इस महीने के 22 तारीख तक बनी रहेगी.’

प्रिया ने आगे लिखा, ‘हम सब जो कुछ भी उनकी सहायता के लिए कर सकते हैं कृपया करिए. मुझे यह कहते हुए गर्व है कि केरल के सभी लोग एकजुट होकर खड़े हैं और इस समस्या का सामना कर रहे हैं. आप सभी का आगे बढ़कर सहयोग करने का अब यही समय है. हमारे राज्य की मदद करने के लिए आप जो कुछ भी कर सकते हैं उसका योगदान करें. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि केरल इंडिया का ही हिस्सा है. इसलिए कृपया केरल चीफ मिनिस्टर के फंड में डोनेट करिए और उनमें फिर से जीने की उम्मीद को जगाए. एक एक रुपए उनके लिए महत्वपूर्ण है.’

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More