मलयालम फिल्म उद्योग के दिग्गज निर्देशक प्रियदर्शन और कई प्रतिभाओं के धनी सुपरस्टार मोहनलाल दो वर्ष बाद एक बार फिर साथ काम करते नजर आएंगे। इन्होंने फिल्म ‘माराक्कर : द लियोन ऑफ अरेबियन सी’ के लिए हाथ मिलाया है जिसकी शूटिंग रामोजी फिल्म सिटी में एक दिसंबर से शुरू होगी।
इससे पहले दोनों वर्ष 2016 की फिल्म ‘ओप्पम’ में साथ दिखे थे। प्रियदर्शन ने आईएएनएस को बताया कि इस नई फिल्म की तैयारी चल रही हैं। उन्होंने कहा, “फिल्म सिटी में फिल्म का 75 प्रतिशत हिस्से की शूटिंग होगी। बाकी का हिस्सा ऊटी और रामेश्वरम में शूट किया जाएगा।”
प्रियदर्शन ने बताया कि इसकी शूटिंग अगले साल 15 मार्च को खत्म हो जाएगी और यह 2020 में रिलीज होगी क्योंकि इसमें पोस्ट प्रोडक्शन के काम पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। फिल्म का निर्माता एंटनी पेरुंबवूर, संतोष टी. कुरुविल्ला और सीजे. रॉय हैं।