मुंबई: प्रियंका चोपड़ा और सिंगर निक जोनस का मधुर रिश्ता परवान चढ़ रहा है। इस बीच भारतीय अभिनेत्री ने कहा है कि वह शादी संस्था में भरोसा रखती हैं और अपने जीवन में किसी समय वह शादी के बंधन में जरूर बंधेंगी।
बता दें कि अदाकारा ने कहा कि शादी का यह मतलब नहीं कि नारीवादी के तौर पर महिला का मान कम हो जाता है या बढ़ जाता है। चोपड़ा ने ईटी ऑनलाइन से कहा, ”मुझे शादी करने का विचार पसंद है। मैं किसी वक्त शादी जरूर करना चाहूंगी.”
उन्होंने कहा, ”और हां, मुझे नहीं लगता कि शादी से आपका नारीवादी के तौर पर कद घट जाता है या बढ़ जाता है या आप और नारिवादी हो जाते हैं या नहीं होते. नारीवाद के बारे में असल में महिला यह कहती है कि हमारे बारे में कोई सोच बनाए बिना हमें अपनी पसंद को चुनने दें. बस इतना ही. यह किसी को गाली देना नहीं है. यह कुछ साबित करना नहीं है. मैं शादी करना पसंद करूंगी.”