नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने वोडाफोन, एयरटेल, जियो और बीएसएनएल जैसी दूरसंचार कंपनियों से आग्रह किया है कि कोरोनावायरस महामारी के बीच परेशान प्रवासी श्रमिकों के लिए मानवता के आधार पर फोन काल और इंटरनेट डेटा फ्री कर दें।
प्रियंका ने कहा है कि कोरोनावयरस संक्रमण को रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू होने के बाद से अधिकांश प्रवासी श्रमिक तनाव में और डरे हुए हैं।प्रियंका गांधी ने दूरसंचार कंपनियों को लिखे अपने पत्र में कहा है, “संकट के समय में अपने देशवासियों की मदद करना हमारा धर्म है। घर लौट रहे तमाम लोगों के पास पैसे नहीं हैं। वे अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा है, “मैं आप सभी से आग्रह करती हूं कि जरूरत वाले इलाकों में आप सभी एक महीने के लिए काल सुविधा फ्री कर दें, ताकि वे अपने परिवारों से संपर्क कर सकें।”प्रियंका ने कांग्रेस नेताओं से भी आग्रह किया कि वे परेशान लोगों की मदद करें। Source upuk live