मुम्बईः बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से शादी करने के लिए अमेरिकी गायक निक जोनस गुरुवार को भारत आ गए। अपनी आगामी फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ की शूटिंग राजधानी में कर रही प्रियंका ने खुद निक का स्वागत किया और बाद में इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक तस्वीर पोस्ट की।
फोटोग्राफ के साथ प्रियंका ने कहा, “घर में स्वागत है बेबी।” प्रियंका ने जैसे ही अपनी और जोनस की सेल्फी पोस्ट की, उनके प्रशंसकों और फिल्मी हस्तियों की तरफ से उन्हें बधाइयों का ढेर लग गया। इससे पहले निक ने न्यूयार्क को अलविदा बोलते हुए एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की थी।
खबर है कि प्रियंका निक के साथ दिसंबर में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी करेंगी। शादी की तारीखों सहित अन्य जानकारियां गुप्त रखी गई हैं लेकिन जानकारों के मुताबिक, यह एक निजी समारोह होगा और फिल्मी हस्तियां इसमें बाद में एक अलग समारोह में शामिल होंगी।
न्यूयार्क में ब्राइडल शॉवर लेने तथा एम्सटरडम और इटली में बैचलरेट पार्टी करने के बाद प्रियंका यहां अपनी फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ की शूटिंग करने के लिए आ गई थीं।