बॉलीवुड में वेडिंग सीजन शुरू हो गया है. दीपवीर की शादी के बाद दिसंबर में एक और शाही वेडिंग होने वाली है. प्रियंका-निक की जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी होगी. गुरुवार को एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा जोधपुर पहुंची थीं. सूत्रों के मुताबिक, मधु ने वहां इवेंट ऑर्गनाइजर, होटलेयर और डिजाइनर से मीटिंग की. उन्होंने उम्मेद भवन और मेहरानगढ़ किले में हो रही तैयारियों का मुआयना किया. शुक्रवार दोपहर जोधपुर से मुंबई निकलते वक्त एक चैनल ने उनसे बेटी की जोधपुर वेडिंग पर सवाल किया. जवाब में मधु चोपड़ा ने कहा, “ये मेरा बहुत पसंदीदा शहर है. सारी दुनिया छोड़कर हम जोधपुर आए हैं.” प्रियंका की शादी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, “आप शादी देख लेना, अभी से क्या बात करूं? जब हो जाए, तब बात करेंगे.”
एक्ट्रेस की शादी की रस्में 30 नवंबर से शुरू हो जाएंगी. अभी तक एक्ट्रेस ने शादी की ऑफिशियल डेट का ऐलान नहीं किया है. ये ग्रैंड वेडिंग दो रीति रिवाजों से होगी. पहली हिंदू और दूसरी क्रिश्चियन रस्मों से. शादी में 1500-2000 गेस्ट शरीक होंगे. सलमान खान अपने परिवार के साथ, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, फरहान अख्तर समेत बॉलीवुड के बड़े सितारों के शादी में शामिल होने की चर्चा है. प्रियंका-निक की सगाई हो चुकी है. प्रियंका की रोका सेरेमनी 18 अगस्त को आयोजित की गई थी. इस दौरान निक के माता-पिता भी भारत आए थे. वे कई सालों से एक दूसरे को जानते हैं लेकिन इसी साल मई से दोनों ने डेट करना शुरू किया था. दोनों अमेरिका में भी अपनी शादी की कानूनी मान्यता देना चाहते हैं. खबरों की मानें तो इसके लिए उन्होंने कानूनी तौर पर पति-पत्नी के रूप में रजिस्ट्रेशन के लिए अर्जी दी है.