लखनऊः डीपीएसजी वसुंधरा सेक्टर-नौ की कक्षा- पंचवी की छात्रा प्रियाशा त्रिपाठी ने प्रदेश ताइक्वांडों प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर ट्रांस हिंडन का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ में किया गया था। प्रियाशा की इस सफलता से उसके परिवार में खुशी का माहौल है।
प्रियाशा परिवार के साथ वसुंधरा सेक्टर-4ए में रहती है। उनके पिता डाँ पीयूष तिवारी ने बताया कि लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोस्एिशन की ओर से प्रदेश ताइक्वांडों प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पूरे पदेश के खिलाडियों ने हिस्सा लिया। वसुंधरा ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से प्रियाशा ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उसने अपने प्रतिद्वंद्वी को परास्त कर स्वर्ण पदक जीता। उन्होने बताया कि इससे पहले भी प्रियाशा ने कई प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर स्कूल व ट्रांस हिंडन का नाम रोशन किया है।