शाहजहाॅपुर: थाना कटरा पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर हनुमान मन्दिर भुडिया, खुदागंज रोड से पुरस्कार घोषित अपराधी रिंकू ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि जनपद शाहजहाॅपुर एवं बरेली के विभिन्न थानों पर लूट, हत्या के प्रयास, चोरी, आम्र्स एक्ट आदि के एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। जिसमें 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त फरार चल रहा था। जिसके विरूद्व दिनंाक 03.08.2016 को मा0 न्यायालय अपर सिविल जज(जू0डी0) न्यायिक मजिस्ट्रेट तिलहर द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। दिनंाक 26.09.2016 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाॅपुर पुलिस द्वारा 5000 रू0 का पुरस्कार घोषित किया गया था। इस संबंध में थाना कटरा पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-रिंकू ठाकुर पुत्र हरीबाबू नि0 खटेली थाना भुता जनपद बरेली
बरामदगी
1- 01 तमंचा 315 बोर 02 जीवित कारतूस 315 बोर।
2- 3500 रूपये