चमोली: विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के सम्पादनार्थ नियुक्त भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक स्वीप रितु शुक्ला ने जिला कार्यालय सभागार में स्वीप कार्याे की समीक्षा करते हुए मतदाता जागरूकता कार्याे में तेजी लाकर जिले में मतदान प्रतिशत को बढाने के निर्देश अधिकारियों दिये।
प्रेक्षक स्वीप ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान में सबकी भागीदारी जरूरी है तथा मतदान करना देश के हर नागरिक का फर्ज व अधिकार है। उन्होंने कम वोटिंग प्रतिशत वाले मतदेय स्थलों को चिन्हित कर उनमें अनिवार्य रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाने तथा गांव-गांव, घर-घर तक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये। मतदाता जागरूकता के लिए पूरे जिले में खेल-कूद, सांस्कृतिक, वाइक रैली आदि विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर मतदाता जागरूकता सप्ताह का आयोजन करने को कहा। स्कूल एसेम्बली में प्रतिदिन कम से कम दो मिनट छात्र-छात्राओं को मतदान के वारे में विस्तार से जानकारी देने तथा बच्चों से अपने अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु संकल्प पत्र भी भरने को कहा। उन्होंने सभी बैंक ब्रान्चों, एटीएम सेन्टर्स, अस्पताल, फाॅमेसिस्ट व राशन की दुकानों सहित निर्वाचन कार्याे में उपयोग होने वाले वाहनों, ब्रान्च रोड़ की पब्लिक ट्रान्सपोर्ट गाडियों पर भी मतदाता जागरूकता पोस्टर व बैनर चस्वा करने के निर्देश दिये है। जिन क्षेत्रों में टीवी, सामाचार पत्र चलन में नही है ऐसे क्षेत्रों में सांस्कृतिक दलों को भेजकर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने को कहा।
प्रेक्षक स्वीप ने जनवरी माह के अंत में आयोजित होने वाले पल्स पोलिया अभियान के साथ-साथ मतदान के प्रति भी लोगों को प्रेरित करने को कहा। इसके लिए उन्होंने सभी एएनएम, आशा, आंगनबाडी कार्यकत्रियों को प्रचार सामग्री उपलब्ध कराने को कहा। बूथ लेवल पर स्वीप कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुॅचाने के लिए बीएलओ को मतदाताओं का वाटसेएप गु्रप तैयार कर मतदान के प्रति जागरूक करने की बात कही। बिना किसी भय, आशंका व प्रलोभन के अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भागीदारी करने हेतु स्वच्छ वातावरण तैयार करने को कहा। इससे पूर्व नोडल अधिकारी स्वीप एमएस सजवाण ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से जिले में संचालित हो रहे स्वीप कार्याे की विस्तार से जानकारी दी।
बैठक से पूर्व भारत निर्वाचन आयोग की प्रेक्षक स्वीप रितु शुक्ला ने मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण कार्यालय एमसीएमसी का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने एमसीएमसी कार्यालय में अतिरिक्त टेलिवीजन लगाने, लोकल चैनलों की रिकाडिंग सीडी में रखने तथा निर्वाचन सम्बन्धित जानकारी मीडिया को देने हेतु समय निर्धारित करने के निर्देश एमसीएमसी समिति को दिये।
बैठक में जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीश लाल, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद गोस्वामी, आरओ बद्रीनाथ अभिषेक रूहेला, आरओ कर्णप्रयाग केएन गोस्वामी, नोडल व्यय लेखाधिकारी वीरेन्द्र कुमार, जिला कन्ट्रोल रूम के नोडल अधिकारी दिनेश कुमार, समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र योगेश धसमाना, सीईओ एलएम चमोला, सीएमओ डा.विराज शाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।