अपने पहले ही मुकाबले में कप्तानी की मिसाल कायम करते हुए रोहित कुमार की अगुवाई वाली बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगू टाइटंस को 31-21 से हरा दिया। जीत का पूरा श्रेय रोहित कुमार उर्फ़ अक्की को जाता है जिन्होंने ‘सुपर 10’ के साथ 12 रेड प्वाइंट हासिल कर टीम को फ्रंट से लीड किया। टाइटंस की टीम दोनों ही क्षेत्रों अटैक और डिफेंस में बुरी तरह फ्लॉप रही। स्टार रेडर राहुल चौधरी ने भले अपने 500 रेड प्वाइंट पूरे किए पर यह भी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
जोन बी के दूसरे मैच में घरेलू टीम तेलुगू टाइटंस औऱ बेंगलुरु बुल्स आमने सामने हैं। बेंगलुरु बुल्स ने टॉस जीतकर कोर्ट चुनने का फैसला किया है। तेलुगू टाइटंस की पहली रेड कप्तान राहुल चौधरी की खाली रही।
पांचवें मिनट में बेंगलुरु बुल्स का रिव्यू लिया और रोहित कुमार को एक बोनस अंक मिला, स्कोर 2-2 से बराबर हो गया है। डू और डाइ रेड में टैकल हुए हैदराबाद के खिलाड़ी जिसके बाद एक अंक बेंगलुरु के पक्ष में गया। छठे मिनट में विकास को बुल्स के डिफेंस ने किया बाहर, बेंगलुरु अब मैच में 3-2 से आगे हो गया है।
इसके बाद आठवें मिनट में बेंगलुरु के रविंदर पहल ने शानदार डिफेंस करते हुए राहुल चौधरी को आउट कर दिया।बेंगलुरु 6-2 से बढ़त बना ली है। 11वें मिनट में मोहसेन मग्शुदलू ने अपनी रेड में 2 प्वाइंट हासिल करते हुए लीड को बरकरार रखा। बुल्स 8-4 से आगे चल रहा है।
14वें मिनट में अजय कुमार ने डू और डाई रेड में दो अंक हासिल करते हुए बुल्स की बढ़त को 14-6 से बनाए रखा। पहले हाफ के आखिरी मिनट में रोहित ने एक और सफल रेड डालते हुए बुल्स 15-10 से आगे कर दिया और हॉफ खत्म होने के बाद टीम ने पांच अंक की बढ़त हासिल कर ली है।
दूसरे हॉफ की शुरुआत के बाद अजय कुमार अपनी डू और डाई रेड में बाहर हुए और टाइटंस का शानदार डिफेंस के बाद भी बुल्स 17-12 से आगे बनी रही।
25वें मिनट में राहुल चौधरी और रोहित कुमार का सफल रेड, स्कोर बुल्स के पक्ष में 18-13। इसके बाद अजय कुमार का सफल डू और डाई रेड और उनके बोनस से बुल्स अब 20-14 से आगे हो गया है।
खेल खत्म होने में केवल 10 मिनट बचे होने तक बेंगलुरु बुल्स ने जबरदस्त लीड बनाए रखी और 29वें मिनट में बेंगलुरु बुल्स की डिफेंस ने राहुल चौधरी को एक बार बाहर करके स्कोर 7 अंक की बढ़त हासिल कर ली। स्कोर 21-14 है।
हालांकि अगले ही मिनट विकास के सफल रेड से तेलुगू टाइटंस को एक अंक मिला। लेकिन अगले दो मिनट में बेंगलुरु के डिफेंस ने शानदार टैकल करते हुए टाइटंस के रेडर मोहसेन और निलेश को आउट कर दिया और बुल्स 23-16 अंक के साथ आगे बना रहा।
34वें मिनट में रोहित कुमार का सफल रेड डालते ही 11 अंक हासिल किए।इसके साथ ही उनका रेड में सुपर 10 पूरा हो गया है। बुल्स के पास आठ अंकों की बढ़त है।
आखिरी दो मिनट में टाइटन के मोहसेन अपनी रेड में बाहर हो गए और पुरी टीमऑल आउट हो गई। जिसके साथ बेंगलुरु बुल्स 11 अंको की बढ़त के साथ स्कोर 31-19 पर पहुंच गया। हैदराबाद का डिफेंस रहा पूरी तरह फ्लॉप रहा और बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगू टाइटंस को 31-21 से मात दी।