11.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

Pro Kabaddi League 2017: यूपी योद्धा अच्छी शुरुआत के बावजूद यु मुम्बा से हार गयी

Pro Kabaddi League 2017: यूपी योद्धा अच्छी शुरुआत के बावजूद यु मुम्बा से हार गयी
खेल समाचार

लखनऊ: अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच खेल रही यूपी योद्धा अच्छी शुरुआत के बावजूद यु मुम्बा से हार गयी। उतार-चढ़ाव से भरे इस मुकाबले में यु मुम्बा ने मेजबान यूपी योद्धा को 37-33 के अंतर से हराया। स्टार रेडर रिशांक देवाडिगा के दो सुपर रेड के बावजूद यूपी योद्धा अपने हार को टालने में नाकमयाब रहा। वहीं मुंबई के शबीर बापू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीजन 2 के बाद पहली बार सुपर टेन रेड पॉइंट हासिल किया।

मुंबई ने टॉस जीता और कोर्ट चुना

पहले मिनट में ही नितिन तोमर ने शिवओम को अपना शिकार बनाया, यूपी 1-0 से आगे
तीसरे मिनट में रिशांक देवाडिगा का सुपर रेड, यूपी 4-0 से आगे
तीसरे मिनट में अनूप कुमार ने पंकज को टो टच कर आउट किया, यूपी 4-1 से आगे
चौथे मिनट में नितिन तोमर ने रनिंग हैंडटच कर रेड पॉइंट हासिल किया , यूपी 5 -1 से आगे
चौथे मिनट में ही अनूप कुमार ने फिर से टो टच किया, डिफेंडर महेश गौड़ आउट यूपी 5 -2 से आगे
पांचवें मिनट में रिशांक ने सुरेंदर को आउट किया, यूपी 6 -2 से आगे
पांचवें मिनट में कशिलिंग अडके ने राजेश नरवाल को आउट कर अपना खाता खोला, यूपी 6-3 से आगे
छठे मिनट में रिशांक ने शबीर बापू को बाहर किया, यूपी 7-3 से आगे
आठवें मिनट के डू ओर डाय रेड में कशिलिंग को डिफेंडरों ने टैकल किया, यूपी 9-3 से आगे
10वें मिनट में अनूप कुमार को टैकल किया गया, यूपी टीम ने यु मुम्बा को ऑल आउट किया, यूपी 12 -4 से आगे
11वें मिनट में शबीर बापू का सक्सेसफुल रेड, यूपी टीम 12-5 से आगे
12वें मिनट में अनूप कुमार का सक्सेसफुल रेड, यूपी टीम 12-6 से आगे
13वें मिनट में महेश गौड़ का सक्सेसफुल रेड, यूपी टीम 13 -6 से आगे
14 वें मिनट में शबीर ने एक रेड पॉइंट हासिल किया, यूपी टीम 13 -7 से आगे
15वें मिनट में रिशांक ने रणजीत का शिकार कर टीम को एक अंक दिलाया, यूपी टीम 14 -7 से आगे
15वें मिनट में कशिलिंग को यूपी के डिफेंडरों ने टैकल किया, यूपी टीम 15 -7 से आगे
16वें मिनट में रिशांक को मुंबई के डिफेंडरों ने टैकल किया, जवाबी हमला, यूपी टीम 15 -8 से आगे
17वे मिनट में शबीर बापू का सक्सेफुल रेड, यूपी टीम 15-9 से आगे
18वें मिनट में महेश गौड़ को मुंबई के डिफेंडरों ने टैकल किया, यूपी टीम 15 -10 से आगे
19वें मिनट में शबीर बापू का सक्सेसफुल रेड, दो डिफेंडर आउट, यूपी टीम 15 -12 से आगे
तो इस तरह से पहले हाफ में पिछड़ रही मुंबई की टीम ऑल आउट होने के बाद गजब का प्रदर्शन करते हुए जबरदस्त वापसी की। मुंबई के लिए शबीर बापू और अनूप कुमार ने अच्छा प्रदर्शन किया हालांकि कशिलिंग ने जरूर निराश किया।

दूसरे हाफ में दोनों टीमें 

पहले मिनट में शबीर बापू ने जीवा का शिकार किया, यूपी टीम 15-13 से आगे
दूसरे मिनट में यूपी योद्धा ऑल आउट, स्कोर 16-16 से बराबरी पर
तीसरे मिनट में कप्तान अनूप कुमार को पंकज ने टैकल किया, यूपी टीम 17-16 से आगे
तीसरे मिनट में शबीर बापू ने दो डिफेंडरों को छकाया, यु मुम्बा 18-17 से आगे
चौथे मिनट में नितिन तोमर को मुंबई के डिफेंडरों ने टैकल किया, यु मुम्बा 19-17 से आगे
चौथे मिनट में रिशांक ने सुरेंदर सिंह को आउट किया, यु मुम्बा 19-18 से आगे
पांचवें मिनट में शबीर का रेड खाली गया
छठें मिनट में रिशांक ने अनूप कुमार और रंजीत का शिकार किया, यूपी योद्धा 20-19 से आगे
सातवें मिनट में शबीर बापू ने जीवा का शिकार किया, दोनों टीमों का स्कोर 20-20 से आगे
आठवें मिनट में रिशांक देवाडिगा का मुकाबले में दूसरा सुपर रेड, यूपी योद्धा 23 -20 से आगे
9वें मिनट में दर्शन का सक्सेसफूल रेड, यूपी योद्धा 23-22 से आगे
10वें मिनट में नितिन का सक्सेसफुल रेड, यूपी योद्धा 25-22 से आगे
11वें मिनट में अनूप कुमार ने दो डिफेंडर को आउट किया, दोनों टीमों का स्कोर 25-25 से आगे
12वें मिनट में मुंबई की टीम फिर से ऑल आउट, यूपी योद्धा 29 -26 से आगे
13वें मिनट में रिशांक का सक्सेसफुल रेड, यूपी योद्धा 30 -26 से आगे
14वें मिनट के रिशांक को टैकल किया, यूपी योद्धा 31 -28 से आगे
15वें मिनट में दर्शन ने नितिन तोमर और जीवा को आउट किया, यूपी योद्धा 31 -30 से आगे
16वें मिनट में सुरेंदर ने महेश गौड़ को टैकल किया , दोनों टीम का स्कोर 31-31 से बराबरी पर
17 वे मिनट में जीवा कुमार आउट, यूपी पर ऑल आउट का खतरा, यु मुम्बा 32-31 से आगे
17वें मिनट में राजेश नरवाल कोटैकल किया, यूपी की टीम ऑल आउट, यु मुम्बा 35-31 से आगे
18वें मिनट में दर्शन को टैकल किया, यु मुम्बा 35-32 से आगे
18वें मिनट में रिशांक का सक्सेसफुल रेड, यु मुम्बा 35 -33 से आगे
19वें मिनट में रिशांक को मुंबई ने टैकल किया, यु मुम्बा 36-33 से आगे
19वें मिनट में शबीर बापू का सक्सेसफुल रेड, यु मुम्बा 37-33 से आगे
20वें मिनट में नितिन तोमर का सक्सेसफुल रेड, मगर हार को टालने में नाकामयाब रहे

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More